कर्नाटक पर अनिश्चितता से बाजार में गिरावट बढ़ी, सेंसेक्स 250 अंक गिरा, निफ्टी 10700 के करीब
कर्नाटक चुनाव का दिखा असर
कर्नाटक में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर उभरी है, हालांकि वह 112 सीटों के बहुमत के निशान से पीछे रह गई। दूसरी तरह कांग्रेस और जेडी एस क्रमशः 78 और 38 सीटों के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए राजी हो गई है। इसका असर शेयर बाजार पर दिखा। मंगलवार को सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तरों से 447 अंक टूटकर 35544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी टूटकर 10802 के स्तर पर बंद हुआ था।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
शुरुआती कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.44 फीसदी कमजोर हुआ है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.34 फीसदी की गिरावट आई है।
मिडकैप शेयरों में आरकॉम, एमआरपीएल, वक्रांगी, बीईएल, क्रॉम्पटन, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंफ्रा, आईडीबीआई, रिलायंस कैपिटल 7.23-2.55 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि एमफैसिस, मुथूट फाइनेंस, नैटको फार्मा, कोलगेट पामोलिव, अशोक लेलैंड, 3एम इंडिया, टीवीएस मोटर्स 0.43-3.25 फीसदी तक बढ़े।
रियल्टी इंडेक्स में बढ़त, पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.28% टूटा
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी और आईटी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.04 फीसदी टूटकर 26,197.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.28 फीसदी टूटा है। ऑटो इंडेक्स में 0.51%, फार्मा इंडेक्स में 0.70 फीसदी की गिरावट है। हालांकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
किन शेयरों में तेजी, किसमें गिरावट
कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, विप्रो, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयरों में 0.11 फीसदी से 0.77 फीसदी तक तेजी दिख रही है। वहीं, हीरो मोटकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, एमएंडएम, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक में 3.21-0.81 फीसदी तक गिरावट है।
FII ने की बिकवाली, DII रहे खरीददार
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 518.47 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 531.33 करोड़ रुपए बाजार में निवेश किए।
बॉन्ड यील्ड 3% के पार, अमेरिकी बाजारों गिरे
यूएस बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार निकलने की वजह से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के कारोबार में डाओ जोंस 193 अंक फिसलकर 24,706 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 60 अंक गिरकर 7,352 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 2,711 के स्तर पर क्लोज हुआ।
Make sure your Financial Advisers worth their fees here we’re letting you know us more who we actually so click here to TRADE UP >> Ripples Advisory