वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) को मिला आपूर्ति ठेका, शेयर मजबूत

इसके साथ ही कंपनी के पास 1,610 केएमटी के ठेके हो गये हैं, जिनका मूल्य 11,000 करोड़ रुपये है। गौरतलब है कि कंपनी ने इसकी घोषणा की बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद की थी, जिसका असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है।
बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर 131.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 133.55 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 10 बजे के करीब यह 3.30 रुपये या 2.51% की तेजी के साथ 134.70 रुपये पर चल रहा है।
Make sure your Financial Advisers worth their fees here we’re letting you know us more who we actually so click here to TRADE UP >> Ripples Advisory
Please follow and like us: